2024-04-16

CM ने किया दून मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, मरीजों को दिए जाने वाले भोजन को खुद चखकर गुणवत्ता जांची

रैबार डेस्क:  मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अचानक से दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। (cm inspects doon medical college ) मुख्यमंत्री ने मरीजों का हाल चाल जाना और मरीजों के लि एबनने वाले भोजन को खुद चखकर उसकी गुणवत्ता भी जांची।

सीएम धामी दोपहर बाद अचानक दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से भी फीडबैक लिया। सीएम अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त करनेके निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने मरीजों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए खुद वह भोजन खाया। उन्होंने कहा कि मरीजों की सेवा भगवान की सेवा है। मरीजों के साथ मधुरता से व्यवहार किया जाए तो आधी बीमारी तो वैसे ही दूर हो जाती है।  

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। सीएम ने कहा कि ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए कि इलाज के लिए आने वालों को अधिक इंतजार न करना पड़े। मरीजों के साथ साथ आने वाले उनके तीमारदारो को भी परेशानी न हो। अस्पताल में सभी आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल में इमरजेंसी वार्डों, आईसीयू एवं डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed