2024-04-24

नेपाल जाने के लिए होंगे 2-2 पुल, छारछुम में CM धामी ने किया काली नदी पर 110 मीटर पुल का शिलान्यास

chharchhum bridge foundation stone by cm dhami

रैबार डेस्क: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्र के मल्ला छारछुम में भारत-नेपाल के बीच काली नदी पर 32 करोड़ 98 लाख 40 हजार रुपए की लागत से बन रहे 110 मीटर स्पान डबल लेन मोटर सेतु का शिलान्यास किया। दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी मजबूत करने व आवागमन सुगमन करने में यह पुल बड़ी भूमिका निभाएगा। उत्तराखंड की सीमा से नेपाल जाने के लिए यह राज्य का दूसरा पुल होगा। cm dhami laid foundation stone of bridge on kali river connecting Nepal) अभी तक टनकपुर में ऐसा सेतु है।

काली नदी पर बन रहे पुल के शिलान्यास के अवसर पर सीएम ने कहा कि यह सेतु बहुत ही महत्व का है। इससे भारत और नेपाल के बीच आवागमन सुगम होगा, व्यापार बढ़ेगा तथा रोजगार में वृद्धि होगी। यह पुल एक साल के भीतर तैयार हो जाएगा। सीएम ने कहा पुल निर्माण की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि जिस काली नदी के किनारे पैदा होकर मुझे बड़ा होने का सौभाग्य मिला है, उस नदी पर बन रहे पुल की स्वीकृति भी मेरे हाथों से ही हुई। इस पुल के बन जाने से हमारे और नेपाल देश के बीच रोटी -बेटी का संबंध और मजबूत होगा।

नेपाल जाने का दूसरा पुल

छारछुम में भारत- नेपाल राष्ट्र के बीच काली नदी पर बन रहा 110 मीटर स्पान डबल लेन सेतु बहुत ही महत्व का सेतु होगा। भारत-नेपाल सीमा पर उतराखण्ड राज्य में टनकपुर के बाद यह दूसरा मोटर सेतु होगा। इस सेतु पर छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन चल सकेंगें। इस सेतु के बन जाने से भारत व नेपाल देश के बीच व्यापारिक सम्बन्धों को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed