2024-05-01

23 साल तक के खिलाड़ियों को मिलेगी 2000 रु. की प्रोत्साहन राशि, खेल दिवस पर CM ने की कई घोषणाएं

KHEL PROTSAHAN YOJANA

रैबार डेस्क: प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 98 पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि प्रदान की। इस दौरान सीएम ने मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ भी किया

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत पहले 8 से 14 साल तक के खिलाड़ियों को ही प्रोत्साहन दिया जाता था, अब दूसरे चरण की योजना का आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर आगाज किया गया। इसके तहत प्रदेश के 14 से 23 साल के चयनित खिलाड़ियों को दो हजार रुपए प्रति महीना प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। खिलाड़ियों को खेल का सामान खरीदने के लिए हर साल दस हजार रुपए का बोनस दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिया सरकार हर संभव काम कर रही है। राज्य के प्रतिभाशाली और उभरते हुए खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति देने की योजना शुरू की है। इसी क्रम में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति लाई गई, जिसमे बड़े प्रावधान किए गए हैं। ताकि उत्तराखंड खेल के क्षेत्र में मॉडल बने। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा कि लगातार प्रयास करते रहने से कठिन से कठिन चीजें भी सरल हो जाती हैं., लिहाजा, विकल्प रहित संकल्प से मंजिल प्राप्त होगी।

इस अवसर पर सीएम धामी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को नमन किया। सीएम ने कहा कि देश के महानतम खिलाड़ियों में से एक हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ने खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया, लिहाजा, आज भी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद से प्रेरणा ले रहे हैं।

सीएम ने की ये घोषणाएं

-महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून के खिलाड़ियों के लिए 200 बेड के छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा

-हरी सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों के लिए 50 बेड के छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा

-उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दैनिक भोजन भत्ता 250 रुपए से बढ़ाकर 480 रुपए प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी किया जाएगा

-राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को एसी बस और थर्ड एसी रेल कोच में सफर की सुविधा दी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed