2024-05-02

गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM धामी, राज्य के लिए 2 एयर एंबुलेंस मांगी

CM Dhami Meets Home minister Amit Shah

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट की। सीएम (CM Dhami met Amit Shah) ने सीमावर्ती नीति घाटी और नेलोंग घाटी को इनर लाईन प्रतिबंध से हटाने का गृहमंत्री से अनुरोध किया। साथ ही 2 एयर एंबुलेंस की मांग भी की।

दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान सीएम ने आग्रह किया कि सीमावर्ती नीति घाटी और नेलोंग घाटी को इनर लाइन परमिट की सीमाओं से बाहर रखा जाय। ताकि सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास में रुकावट न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सीमा से नेपाल तथा चीन की सीमा लगी है, जहां स्थित गांव दुर्गम भौगोलिक परिस्थिति तथा आर्थिक अवसरों की कमी के कारण वीरान हो रहे हैं। इन क्षेत्रों में इनर लाईन प्रतिबंध हटाये जाने से पर्यटन के अपार अवसर खुलेंगे तथा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढने से वहां से पलायन रूकेगा। इससे संवेदनशील क्षेत्रों में बेहतर सीमा प्रबन्धन में भी सहायता मिलेगी। सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से कोविड की तीसरी लहर के दृष्टिगत राज्य सरकार की तैयारियों, चार धाम यात्रा, कांवड़ यात्रा पर भी विचार विमर्श किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में आपदा की संवेदनशीलता देखते हुए केंद्र से 2 एयर एंबुलेंस प्रदान की जाएं। सीएम ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में आपदा प्रबन्धन शोध संस्थान की स्थापना, आपदा प्रभावित गाँवों का विस्थापन SDRF निधि के अन्तर्गत अनुमन्य किये जाने के साथ ही आपदा में लापता व्यक्तियों को मृत घोषित किये जाने हेतु स्थायी व्यवस्था स्थापित किये जाने का अनुरोध किया।गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री की मांगों पर सकारात्मक विचार का आश्वाशन दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed