2024-04-26

केदारनाथ पहुंचे CM धामी, PM की यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया

CM in kedarnath

रैबार डेस्क: 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन के लिए सरकार तैयारियां पुख्ता करने में जुटी है। (cm reviews preparation of pm modi’s kedarnath visit) इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम पहुंच कर बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे के लिए की जा रही तैयारियों को भी परखा।

केदारधाम में पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री धामी ने तीर्थ पुरोहितों और पंडा समाज के प्रतिनिधियों से भी वार्ता की। सौहार्दपूर्ण बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जन भावनाओं का सम्मान करने वाली सरकार है। तीर्थों के पंडा, पुरोहित और पुजारियों के मान सम्मान को कोई ठेस नहीं पहुंचाई जायेगी।

मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की बाबा केदार के प्रति विशेष आस्था और श्रद्धा है। उनका उत्तराखण्ड को दुनिया की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विकसित करने का विजन है। उन्होंने कहा कि आधुनिक इतिहास में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण के काम हो चुके हैं। दूसरे चरण के काम शुरू हो रहे हैं। आदि गुरू शंकराचार्य जी की समाधि का लोकार्पण करने के साथ ही उनकी प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा।

गौरतलब है कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का केदारनाथ में विरोध होने के बाद सरकार सतर्क है। सरकार को डर है कि कहीं प्रधानमंत्री के दौरे पर तीर्थपुरोहित विरोध प्रदर्शन न कर बैठें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed