2024-04-24

नेपाल से सटे सीमांत गांव मंच में CM धामी ने फहराया तिंरगा, क्षेत्र के लिए दर्जनों घोषणाएं की

cm dhami in remote border village in champawat

रैबार डेस्क:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले में नेपाल सीमा से सटे सीमांत मंच गांव में तिरंगा फहराकर हर घऱ तिरंगा अभियान में शिरकत की। (cm dhami participated in tiranga yatra at Nepal border village in champawat) सीएम ने स्थानीय नागरिकों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। इस दौरान सीएम ने गांव के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमांत क्षेत्र में आकर उन्हें बेहद खुशी हुई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच गांव में तहसील की शुरुआत भी की। उन्होंने कहा कि यहां पर लोगों की सुविधाओं हेतु अस्पतालों में डाक्टरों की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। मुख्यमंत्री को क्षेत्र कि विभिन्न समस्याओँ से के बारे में ज्ञापन सौंपे गए जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री ने तामली मुख्य मोटर मार्ग से राजकीय इण्टर कालेज मंच में स्थाई हैलीपेड का निर्माण एवं सड़क का निर्माण, राजकीय इण्टर कालेज मंच में फील्ड का विस्तारिकरण, राजकीय इण्टर कालेज मंच में विज्ञान वर्ग की स्वीकृति, राजकीय इण्टर कालेज मंच और तामली में एनसीसी की स्वीकृति, गोरखनाथ मंदिर गेट से सौराई भनार मॉ रणकुंची मंदिर क्षेत्र के लिए सड़क स्वीकृति और तल्लादेश क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी सुधारने जैसी दर्जनों घोषणाएं की।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed