2024-04-19

बड़ी खबर: संतोष बडोनी पर गिरी VPDO पेपर लीक की गाज, UKSSSC के सचिव पद से छुट्टी

santosh badoni removed as uksssc secretary

रैबार डेस्क:  VPDO पेपर लीक घोटाले में बड़ी खबर सामने आ रही है। शासन ने UKSSSC के सचिव संतो। बडोनी को पद से हटा दिया है। (Santosh badoni removed as uksssc secretary on wake of vpdo paper leak case) उनकी जगह सुरेंद्र सिंह रावत को आयोग के सचिव का कार्यभार दिया गया है।

वीपीडीओ भर्ती घोटाला सामने आने के बाद उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में थी। सोशल मीडिया पर लगातार आयोग के सचिव संतोष बडोनी के इस्तीफे की मांग उठ रही थी। हालांकि हमारे सहयोगी चैनल देवभूमि डायलॉग पर संतोष बडोनी ने स्पष्ट किया था कि वे किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं देंगे। लेकिन शासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। उनकी जगह सुरेंद्र सिंह रावत को आयोग का सचिव बनाया गया है। UKSSSC को परीक्षा नियंत्रक भी मिल गया है। डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर तैनात शालिनी नेगी को परीक्षा नियंत्रक, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पद पर तैनाती दी गई है। घोटाला सामने आने के बाद आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed