2024-05-15

शौर्य दिवस पर CM ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सैन्य परिवारों के लिए कई घोषणाएं की

shaurya diwas cm dhami pays tribute to martyrs

रैबार डेस्क: कारगिल युद्ध की शानदार जीत के उपलक्ष्य में आज शौर्य दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (shaurya diwas cm dhami) ने स्मारक पर वीर शहीदों की श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम धामी में शहीदों के परिजनों व सैनिकों के परिवार के लिए कई घोषणाएं की।

शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में वीरता का परिचय देते हुए घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा। कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए वीर सैनिकों के बलिदान को राष्ट्र हमेशा याद रखेगा।


मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि उत्तराखंड से द्वितीय विश्व युद्ध की वीरांगना एवं वेटरन को अब प्रतिमाह पेंशन 8 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए दी जाएगी। इसका फायदा लगभग 800 परिवारों को मिलेगा।
एन.डी.ए , सी.डी.एस एवं उसके समकक्ष लिखित परीक्षा पास करने पर परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर अभ्यर्थी को साक्षात्कार की तैयारी के लिये 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
जल्द ही सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिए पढ़ाई हेतु हल्द्वानी में छात्रावास बनाया जाएगा।
वीर नारियों एवं वीरता पुरस्कार प्राप्तकर्ता सैनिकों के सम्मान में गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। 1 सितंबर से प्रदेश में सैन्य सम्मान यात्रा शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed