2024-04-18

शौर्य दिवस: शहर की शान में पलीता लगा रहा कूड़े का ढेर, DM, नगर पालिका अध्यक्ष भिड़े

Municipal chairman sledge DM pauri

रैबार डेस्क: सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण पर्यटन नगरी पौड़ी कूड़े के ढेर में बदल गई है। कूड़े की समस्या को लेकर डीएम और नगर पालिका अध्यक्ष (DM and Municipal council chairman clash over garbage) आपस मे भीड़ गए। बहस बढ़ती देख स्थानीय विधायक ने दोनों में बीच बचाव किया।

दरअसल शौर्य दिवस के अवसर पर एजेंसी चौक स्थित शहीद स्मारक पर जवानों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम था। इसमें स्थानीय विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, जिलाधिकारी समेत कई लोग मौजूद थे। इस दौरान वहां मौजूद कूड़े का ढेर शहीद स्मारक शान में पलीता लगाता रहा। पौड़ी में कचरे का ढेर आम बात है। लेकिन सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ये समस्या विकराल होती जा रही है।


इस दौरान कार्यक्रम के बाद जब डीएम विजय कुमार जोगदंडे ने नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम को नगर में वैकल्पिक व्यवस्था केेे तौर पर कूड़ा उठाने की बात कही। लेकिन बेनाम इस पर बिफर गए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों की हड़ताल प्रदेश व्यापी है और शहर में सफाई के लिए अधिकारी सिर्फ तस्वीरें खिंचवाने के लिए पहुंचते हैं उन्होंने डीएम को कहा कि अधिकारी भी सफाई कर्मचारियों के साथ सफाई करे। जिसको लेकर डीएम और बेनाम में बहस छिड़ गई। दोनों के बीच बहस बढ़ती देख विधायक मुकेश कोली ने बीच बचाव किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed