2024-04-25

उत्तराखंड पहुंचा शहीद लांसनायक रुचिन रावत का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर CM ने दी श्रद्धांजलि

lance naik ruchin rawat martyred, cm pays homage

रैबार डेस्क:  राजौरी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन त्रिनेत्र में शुक्रवार को शहीद हुए लांस नायक रुचिन रावत का पार्थिव शरीर शनिवार को देहरादून पहुंचा। हवाई मार्ग से शहीद रुचिन की पार्थिव देह को जौलीग्रांट लाया गया, एयरपोर्च पर सीएम पुष्कर धामी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सड़क मार्ग से शहीद के शरीर को उनके मूल गांव रवाना कर दिया जाएगा। CM Dhami pays homage to martyred lance naik ruchin rawat who attained veergati in operation trinetra

गैरसैंण के कुनिगाड गांव के निवासी लांस नायक रुचिन सिंह रावत राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। वह 9-पैरा स्पेशल फोर्स की ऊधमपुर यूनिट में तैनात थे। वह अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी व चार वर्षीय बच्चे को छोड़ गए हैं। रुचिन की की सूचना पर गांव में मातम है। गांव में दादा दादी व माता-पिता रहते हैं। बलिदानी की पत्नी व चार वर्षीय बच्चा साथ में ही रहते थे।‌ बताया गया कि रुचिन सिंह रावत का भाई भी नेवी में तैनात है।

बता दें कि राजौरी के कुंड में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूबचना मिली थी , जिसके बाद ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरू किया गया था। सेना ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा था, लेकिन इस बीच आतंकियों ने आईईडी बिछाकर ब्लास्ट कर दिया जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए। लांस नायक रुचिन सिंह रावत के साथ ही हिमाचल प्रदेश के शहीद पैराट्रूपर प्रमोद नेगी का पार्थिव शरीर भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लाया गया। यहां से प्रमोद नेगी का पार्थिव शरीर हिमाचल भेजा जाएगा। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहीद लांस नायक सचिन सिंह रावत को पूरे सैनिक सम्मान के साथ नमन कर व पुष्प चक्र अर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed