2024-04-27

दुखद: राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 5 जवानों का बलिदान, कई आतंकियों को सेना ने घेरा

5 jawan martyred ij rajouri, terrorist traped operation on

रैबार डेस्क: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच सुबह 7 बजे से एकाउंटर जारी है। घने जंगलों और गुफाओं में छिपे आतंकियों को सेना ने घेर लिया है। इस बीच आतंकियों की तरफ से आईईडी ब्लास्ट से सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं। एक जवान घायल बताया जा रहा है। आतंकियों को सेना ने ट्रैप कर लिया है, मुठभेड़ में कुछ आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है, हालांकि अभी सेना ने आंकड़ा जारी नही किया है। 5 army jawan martyred during an encounter with terrorist in rajouri

सेना ने एक बयान में कहा क‍ि राजौरी सेक्टर के कंडी के जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर बुधवार को संयुक्त अभियान चलाया गया था। शुक्रवार को लगभग 07:30 बजे खोजी दल ने एक गुफा में घुसे आतंकवादियों की मौजूदगी का पता लगाया। इस दौरान आतंकवादियों की ओर से किए गए आईईडी विस्फोट में स्‍पेशल फोर्स से जुड़े दो जवान शहीद हो गए, जबक‍ि मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत चार अन्य घायल हो गए। घायल जवानों में से तीन अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सेना की नॉर्दन कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पिछले महीने पुंछ के भाटा धुरियां इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर किए गए हमले के जिम्मेदार आतंकियों के खात्मे के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि हमला करने वाले आतंकवादियों का ग्रुप कंडी के जंगलों के आसपास छिपा है। इनकी तलाश के लिए तीन मई को संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तलाशी दल ने एक गुफा में छिपे आतंकवादियों के एक समूह को घेर लिया है। चट्टानों और खड़े पर्वतीय क्षेत्रों से घिरा यह इलाका बेहद घना जंगली क्षेत्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed