2024-05-02

रामपुर तिराहा में CM धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आंदोलनकारियों के के लिए ये बड़ा कदम उठाएगी सरकार

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक (cm pays tribute to martyrs at rampur tiraha shaheed smarak) में राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नि:शुल्क उपचार सुविधा दी जाएगी। उद्योग धंधों में भी उन्हें और उनके परिजनों को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि विभिन्न विभागों में कार्यरत राज्य आंदोलनकारियों को सेवा से हटाए जाने के माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर सरकार पुनर्विचार याचिका दायर करेगी और आंदोलनकारियों के पक्ष में पैरवी करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान लाखों आंदोलनकारियों ने भाग लिया जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, मैं उन शहीदों को नमन करता हूँ। हमारी सरकार शहीदों के सपनों और राज्य आन्दोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप राज्य को हर क्षेत्र में आगे बढ़ायेगी।

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मुजफ्फरनगर संजीव बालियान, उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद, भाजपा उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,
मुजफ्फरनगर के विधायक प्रमोद उडवाल, राजेन्द्र अन्थवाल, प. महावीर शर्मा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed