2024-05-03

आपदा की सूचना मिलते ही रिस्पॉन्स टाइम में कमी लाएं अफसर: CM धामी

CM reviews disaster situation in state

रैबार डेस्क: प्रदेश में भारी बारिश से आपदा के हालातों पर सीएम धामी गंभीर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अतिवृष्टि और भूस्खलन (CM Dhami reviews disaster scenario in state) के हालातों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को रिस्पॉन्स टाइम में कमी लाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अनावश्यक परेशान न होना पड़े। यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि तहसील स्तर की समस्याओं का समाधान तहसील स्तर पर और जिला स्तर की समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर ही हो जाए। किसी भी स्तर पर कोई पेंडेंसी न रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन में सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों में पूरा समन्वय हो। किसी तरह का कम्युनिकेशन गैप न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन में मॉक ड्रिल का बहुत महत्व है। समय समय पर मॉक ड्रिल अवश्य की जाए। आपदा कंट्रोल रूम निरंतर एक्टिव रहे। अवरूद्ध मार्गों, क्षतिग्रस्त बिजली और पेयजल लाईनों को जल्द से जल्द बहाल करें। यह सुनिश्चित किया जाए कि आपदा प्रभावितों को मुआवजे की राशि तुरंत मिले और उन्हें सुरक्षित आवास, भोजन, पेयजल, दवाईयों की उपलब्धता हो। संचार की सुचारू व्यवस्था हो।


मुख्यमंत्री ने पूर्व में आई आपदाओं में किये गये राहत व बचाव कार्यों की भी जानकारी लेते हुए कहा कि इनकी भी लगातार मॉनिटरिंग की जानी चाहिए। प्रदेश में स्वीकृत डाप्लर राडार की स्थापना में तेजी लाई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक संख्या में जिओलाजिस्ट की नियुक्ति कर ली जाए। आपदा राहत कार्यों के लिए तैनात हेलिकॉप्टरों का उपयोग करें ताकि आम लोगों तक राहत जल्द से जल्द पहुंच सके। इनका उपयोग मेडिकल इमरजेन्सी व अन्य आपदा संबंधित कामों में किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed