2024-05-05

धारचूला आपदा: प्रभावितों के बीच पहुंचे सीएम धामी, पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया

cm dhami reaches to diasaster affected people

पिथौरागढ़ : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ में आपदा प्रभावित धारचूला क्षेत्र का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने (cm dhami surveyd disaster hit dharchula) प्रभावितों को राहत राशि के चेक भी वितरत किए, और प्रभावितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।


मुख्यमंत्री आज पहले धारचूला पहुंचे और आपदा प्रभावित जुम्मा गांव के तोक जामुनी, तोक सिराओडार का हवाई निरीक्षण किया। इसके बाद एसएसबी के ऐलागाड़ कैंप में रह रहे आपदा प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात की और संबंधितों को राहत राशि के चेक भी वितरित किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितो की हर सम्भव मदद करेगी।


आपको बता दें कि रविवार रात क्षेत्र के जुम्मा गांव में बादल फटने के बाद भारी तबाही मची है। हादसे में 7 मकान जमींदोज हुए हैं। जिससे 7 लोग लापता हो गए। 5 के शव कल शाम तक बरामद कर लिए गए हैं। जुम्मा गांव पर अभी भी खतरा मंडरा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed