2024-04-29

धारचुला आपदा: अब तक 5 शव बरामद, 2 घायलों को हेली रेस्क्यू किया गया, प्रभावित क्षेत्र में डटे DM

Dharchula cloudburst disaster

रैबार डेस्क: पिथौरागढ़ के धारचुला क्षेत्र के जुम्मा गांव में बादल फटने से हुई तबाही है। घटना में 7 लोगों के दबे होने की खबर है। ताजा अपडेट के मुताबिक अब तक 5 शव बरामद ( dharchula disaster, 5 bodies recovered, rescue ops on) कर लिए गए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस,एसएसबी की टीमें रेस्क्यू कार्यों में जुटी हैं।

गत रात्रि पिथौरागढ़ के तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से जामुनी तोक में लगभग 5 तथा सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस घटना में 7 व्यक्ति लापता होने की सूचना मिली थी। सूचना के तत्काल बाद एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ ने रेस्क्यू कार्य चलाया। शाम तक घटनास्थल से 5 लापता व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं, मृतकों की पहचान कु.संजना, कु.रेनू, कु.शिवानी पुत्रियां श्री योगा सिंह तथा श्रीमती सुनीता देवी पत्नी दीपक सिंह, पार्वती देवी पत्नी लाल सिंह के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर राहत व रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। मुख्य मंत्री पुष्कर धामी ने भी डीएम और कुमाऊँ कमिश्नर से घटना की जानकारी ली। सीएम मंगलवार को प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे। सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू शुरू किया गया।2 घायल व्यक्तियों जयमती देवी पत्नी शोबन सिंह,नर सिंह पुत्र लाल सिंह ,को धारचूला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, तथा आवश्यकीय सामग्री सहित खाद्यान्न के कुल 39 पैकेट प्रभावित क्षेत्र में पंहुचाए गए।

जिलाधिकारी ने बताया कि घटना में 2 लापता व्यक्ति चन्दर सिंह पुत्र विशन सिंह तथा हजारी देवी पत्नी चन्दन सिंह की खोजबीन का कार्य जारी रहेगा। जिलाधिकारी स्वयं आपदा प्रभावित क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं,ताकि आपदा राहत, बचाव कार्य तेजी से किए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed