2024-05-03

कॉर्बेट में CM ने उठाया जंगल सफारी का लुत्फ, वन भूमि में अवैध अतिक्रमण पर अफसरों के साथ ली बैठक

cm dhami took jungle safari in corbett

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह वन्यजीवों का दीदार करने कॉर्बेट भ्रमण पर गए। सीएम सुबह ढेला गेट पहुंचे। यहां से झिरना जोन में सीएम ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ जंगल सफारी का लुफ्त उठाय। यहां मुख्यमंत्री ने  कॉर्बेट में अवैध अतिक्रमण, जंगलों से रोजगार, औऱ कॉर्बेट कीसु रक्षा जैसे मसलों पर अधिकारियों से फीडबैक लिया। सीएम के दौरे पर उभरते मूर्तिकार संजय बिष्ट ने मिट्टी से बनी जिम कॉर्बेट की मूर्ति मुख्यमंत्री को भेंट की।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कॉर्बेट आज विश्व प्रसिद्ध है और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के जरिए हमें जी20 समिट मिली। जी20 सम्मेलन में आए मेहमानों ने कॉर्बेट पार्क का दीदार किया और पार्क से एक अच्छा अनुभव लेकर गए। उन्होंने कहा कि पार्क का और अच्छा संवर्धन हो, इसको लेकर भी अधिकारियों के साथ आज बातचीत की गई है।मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जंगल के अंदर समस्या बने अतिक्रमण पर भी वन अधिकारियों के साथ बैठक की गई है।

वनों के आसपास वाले क्षेत्र आज सीधे तौर पर 2 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देने का कार्य कर रहे हैं, उसमें कॉर्बेट पार्क भी अग्रणी स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार की प्राथमिकता है कि इन वनों का संवर्धन, संरक्षण और प्रबंधन हो उसको लेकर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed