2024-03-29

13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन की CM धामी ने ली सुध, मुक्तेश्वर में मुख्यमंत्री का रात्रिविश्राम

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन के तहत टूरिस्ट स्पॉट की सुध ली। सीएम ने मुक्तेश्वर टूरिस्ट डेस्टिनेशन का निरीक्षण किया और यहां केएमवीएन में रात्रि विश्राम किया। cm dhami visits mukteshwar tourist place under 13 district 13 destination

सीएम धामी ने मुक्तेश्वर के हिमदर्शन व्यू पॉइंट से लगभग 300 किलोमीटर में फैली हिमालयी पर्वत शिखर नन्दा देवी, त्रिशूल, नन्दकोट, नन्दा खाट, हाथीपर्वत, अन्नपूर्णा व पंचाचूली पर्वत को निहारा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमालय पर्वत श्रृंखला विराट, विशाल, खूबसूरत और आध्यात्मिक है। हिमालय की ऊंचाई मन मे सकारात्मक का भाव लाता है। सीएम ने कहा कि मुक्तेश्वर को 13 डिस्ट्रिक्ट-13 डेस्टिनेशन के रूप में बेहतरीन तरीक़े से विकसित किया गया है जिससे यह देशियों के साथ ही विदेशियों की पहली पसंद बन रहा है।

मुक्तेश्वर में महादेव मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य, चौली की जाली, मुक्तेश्वर गार्डन, हिमदर्शन, भालू गाड़ वाटरफॉल का विकास के साथ ही सरगाखेत में पुराने पुलिस थाने भवन का हैंडीक्राफ्ट कैफ़े के रूप में जीर्णोद्धार किया गया है। लगभग 04 करोड 16 लाख की लागत से मुक्तेश्वर को विकसित किया गया है।

नैनीताल में बड़ी संख्या में आए पर्यटकों को वीवीआईपी व्यवस्थाओं से असुविधा न हो इसके दृष्टिगत सीएम पुष्कर सिंह धामी नैनीताल में पूर्व निर्धारित रात्रि विश्राम की जगह आज रात्रि प्रवास पर मुक्तेश्वर में ही करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed