2024-04-20

अंकिता हत्याकांड: केस का अहम गवाह खुशराज लड़का या लड़की? बचाव पक्ष ने गवाह के जेंडर पर खड़ा किया विवाद

row over gender of witness khusraj in ankita bhanadari case

रैबार डेस्क:  बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। बचाव पक्ष रोज नए पैंतरों से केस को उलझाना चाहता है। इसी कड़ी में बचाव पक्ष ने केस के अहम गवाह और वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले खुशराज के जेंडर को लेकर सवाल उठाए हैं। बचाव पक्ष का कहना है कि अभियोजन पक्ष ने केस के अहम गवाह खुशराज के जेंडर के बारे में कुछ नहीं बताया है जबकि वह लड़की है। बता दें कि खुशराज ही वह शख्स है जिसने सबसे पहले अंकिता को फोन पर चिल्लाते हुए सुना था। इसीलिए वह केस का सबसे अहम गवाह माना जा रहा है।row over gender of witness khusraj in ankita bhanadari case

अंकिता हत्याकांड की जांच में पुलिस ने कोर्ट में बताया की जनपद पौड़ी के यमकेश्वर तहसील क्षेत्र में बने वनंत्रा रिसॉर्ट में महिलाओं के लिए काम करना सुरक्षित नहीं था। रिसॉर्ट में सभी कर्मचारी पुरुष थे। अंकिता भंडारी यहां काम करने वाली एक मात्र महिला थी, जिसे रिसॉर्ट में प्रताड़ित किया जाता था‌। लेकिन कोटद्वार की कोर्ट में खुशराज की गवाही से पहले बचाव पक्ष के अधिवक्ता अमित सजवाण ने गवाह नंबर सात खुशराज के जेंडर को लेकर नया विवाद शुरू कर दिया। बचाव पक्ष ने कहा है कि गवाह नंबर सात खुशराज लड़की है, और अभियोजन पक्ष ने कोर्ट को गुमराह करने के लिए जानबूझकर खुशराज को लड़का बनाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया। बचाव पक्ष का कहना है कि खुशराज जन्म से लड़की है, जिसके साक्ष्य जल्द जुटाए जाएंगे। हालांकि कोर्ट ने भी बचाव पक्ष के अधिवक्ता की इस दलील को सुनने से इंकार कर दिया बचाव पक्ष के पास खुशराज का जेंडर सिद्ध करने के लिए कोई भी साक्ष्य नहीं है।

अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता ने बताया की जांच में पुलिस ने किसी बात को नहीं छुपाया है। खुशराज ने जब वनंत्रा रिसॉर्ट में नौकरी के लिए आवेदन किया तब उसने अपना जेंडर पुरुष लिखा था। पुलिस ने इस बात की भी जांच की है। गवाह ने भी इस बात को स्वीकार किया की मेरा आधार कार्ड नहीं बना है

बता दें अंकिता हत्याकांड मामले में वनंत्रा रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य व दोस्त अंकित गुप्ता व सहयोगी सौरभ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज है। तीनों आरोपी जेल में बंद हैं। पुलिस ने जांच कर लगभग 99 गवाहों की सूची तैयार की जिसमें से अब तक प्रमुख छ गवाहों के बयान दर्ज हो गये हैं। लेकिन सातवें नम्बर के गवाह के बयान दर्ज होने पर बचाव पक्ष के वकील ने उसके जेंडर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed