2024-04-30

CM ने पंचायतों को डिजिटली ट्रांसफर किए ₹62 करोड़, विकास कार्यों के साथ कोरोना से लड़ने में होगी मदद

CM digitally transfer fund to panchayats

देहरादून: देश के विकास की इकाई, पंचायतों (Panchayati Raj) के लिए धन की कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने आज राज्य वित्त आयोग के तहत पंचायतों को 62.21 करोड़ की धनराशि डिजिटल माध्यम से हस्तान्तरित (Digital Transfer) की। 7791 ग्राम पंचायतों, 95 क्षेत्र पंचायतों एवं 13 जिला पंचायतों को यह राशि दी गई है। यह राशि विकास कार्यों के अलावा पंचायतों में कोरोना से लड़ने के इंतजाम में भी काम आएगी।

ट्रांसफर की गई धनराशि में ग्राम पंचायतों हेतु ₹19.30 करोड़, क्षेत्र पंचायतों हेतु ₹14.48 करोड़, जिला पंचायतों हेतु ₹28.43 करोड़ की धनराशि शामिल है। सीएम ने कहा कि पंचायतों को धनराशि का डिजिटल स्थानान्तरण होने से कार्यों में तेजी व पारदर्शिता आयेगी। इससे सरकारी सिस्टम के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।

सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इण्डिया प्रोग्राम को साकार करते हुए पंचायतीराज विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों को केन्द्रीय वित्त/राज्य वित्त से प्राप्त सभी अनुदान PFMS के माध्यम से एक साथ डिजिटल हस्तान्तरित किये जा रहे हैं। इस व्यवस्था से सभी पंचायतों को केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली धनराशि तत्काल पंचायतों के खाते में पहुंच रही है। इससे राजकीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी वहीं पंचायत के निवासी, पंचायत को प्राप्त धनराशि तथा पंचायत में कराये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ले सकेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी पंचायतों को एक साथ डिजिटल ट्रांजेक्शन से पंचायतों को कोरोना से बचाव हेतु आवश्यक उपायों आइसोलेशन, क्वारन्टीन व्यवस्थाओं में सहायता मिलेगी।

इस धनराशि से पंचायतों के अन्तर्गत जलापूर्ति की व्यवस्था, सीवरेज ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सैप्टेज प्रबंधन सहित जल निकासी एवं स्वच्छता, सामुदायिक परिसम्पत्तियों का रख-रखाव, स्ट्रीट लाईट तथा आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण/अतिरिक्त कक्षा-कक्ष आदि का निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण आदि विकास कार्य किये जाने में सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed