2024-04-29

CM धामी ने उत्तरकाशी आपदा पीड़ितों जाना हाल, मांडो गांव के विस्थापन के निर्देश दिए

Cm meets uttarkashi disaster affected people

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का (CM Dhami inspects disaster affected area of uttarkashi) दौरा किया। इस दौरान सीएम ने आपदा पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

रविवार रात को बादल फटने से उत्तरक़ाशी के मांडो और अन्य गांवों में भारी तबाही मची थी। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी, कई मकान ध्वस्त हो गए थे।

मुख्यमंत्री धामी ने आज आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित मांडो गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। यहां उन्होंने आपदा प्रभावितों का हाल जाना व हरसंभव मदद का भरोसा दिया। सीएम ने मृतकों के परिजनों के प्रति सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी। सरकार की ओर से जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाएगा।

ग्रामीणों की मांग पर सीएम ने मांडो गांव के विस्थापन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिए। इस मौके पर उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी साथ मे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed