2024-05-04

गांव पहुंचा शहीद मनदीप का पार्थिव शरीर, CM ने दी श्रद्धांजलि, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

CM pays tribute to martyre mandeep singh

रैबार डेस्क: गुलमर्ग में शहीद हुए 11 वीं गढ़वाल राइफल्स के जवान मनदीप सिंह नेगी (CM pays tribute to martyre Mandeep Singh) का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंच गया है। पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक के सकनोली गांव के 23 वर्षीय मनदीप गुलमर्ग में माँ भारती की रक्षा में शहीद हो गए थे। उनके घर जाकर मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

11वीं गढ़वाल राइफल्स के राइफलमैन मनजीत सिंह नेगी का पार्थिव शरीर आज 12 बजे के आसपास उनके पैतृक गांव पहुंचा। सेना के बैंड की धुन के बीच जैसे ही शव गांव पहुंचा, पूरा गांव गमगीन हो उठा। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मनदीप अपने माता पिता की इकलौती संतान थे। अगले महीने शादी की तैयारियों के लिए मनदीप घर आने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही मातृभूमि की रक्षा करते मनदीप हमेशा के लिए सो गए। मनदीप के परिजनों को यकीन नहीं हो रहा कि उनका बेटा अब उनके पास लौटकर नहीं आएगा। मनदीप का अंतिम संस्कार गांव के पैतृक घाट पर थोड़ी देर में किया जाएगा। मनदीप को अंतिम विदाई देने उनके गांव में जनसैलाब उमड़ पड़ा है।

इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मनदीप के घर जाकर परिजनों को ढांढस बंधाया। सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल व गणेश जोशी ने भी मनदीप को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान सीएम ने घोषणा की कि, मनदीप के गांव की सड़क का जल्द डामरीकरण होगा व इसका नामकरण शहीद मनदीप के नाम पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed