रामनगर में BJP का चिंतन शिविर आज से, सरकार की समीक्षा के साथ 2022 की रणनीति पर होगा मंथन
![BJP Chintan Shivir](https://uttarakhandraibar.com/wp-content/uploads/2021/06/FB_IMG_1624774772423.jpg)
रैबार डेस्क: भारतीय जनता पार्टी 2022 के चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी लिहाज से भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर (BJP Chintan Shivir Ramnagar) आज से रामनगर में शुरू हो रहा है। चिंतन शिविर में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, उत्तराखंड प्रभारी व मुख्यमंत्री समेत सांसद व मंत्री शिरकत करेंगे। तीन दिन तक सरकार के कामकाज की समीक्षा से लेकर 2022 कब लिए रणनीति तैयार की जाएगी।
अगले साल उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने है। इसलिए सरकार के कामकाज की समीक्षा के साथ बेहतर रणनीति बनाने का यह अच्छा मौका पार्टी के पास रहेगा। तीन दिन चलने वाले चिंतन शिविर में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मंत्री, सांसद, राज्य सभा सदस्य, वरिष्ठ नेतागण समेत 40 से 45 लोग इस शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार दोपहर बाद रामनगर पहुंचेंगे और दो दिन तक शिविर में भाग लेंगे।