2024-05-04

हेलंग में महिलाओं से घास छीनने का मामला, CM धामी ने दिए जांच के आदेश

cm orders probe in helang women misbehave case

रैबार डेस्क : चमोली के हेलंग गांव में टीएचडीसी द्वारा ग्रामीण महिला से घास छीनने और अमानवीय व्यवहार करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। (CM Pushkar dhami orders probe in helang women case) मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए गढ़वाल कमिश्नर को त्वरित रूप से जांच के आदेश दिए हैं।

बता दें कि जल, जंगल और जमीन की लड़ाई में हरेला पर्व पर चमोली के हेलंग का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कई सवाल खड़े कर दि। यहां टीएचडीसी परियोजना के लिए डंपिंग जोन बना रही है। ग्रामीणनों का आरोप है कि ये डंपिंग जोन कंपनी ने कब्जाया है, यहा उनका चारागाह है जहां से वे घास लाती हैं। 15 जुलाई को जब कुछ महिलाएं यहां से घास लेकर आ रही थी तो टीएचडीसी के सुरक्षाकर्मियों ने महिला से घास की गठरी छीन ली। विरोध करने पर चार महिलाओं को जबरदस्ती थाने ले जाया गया और 6 घंटे तक उन्हें वही बिठाकर रखा गया। 1000 रुपए चालान भरने के बाद महिलाओं को छोड़ा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिससे प्रदेशभर में उबाल था।

इस मामले का अब सीएम धामी ने भी संज्ञान लिया है। सीएम ने गढञवाल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं। सीएम धामी ने ट्वीट किया है,  जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं द्वारा वन से चारापत्ती लाने को लेकर हुए विवाद से संबंधित घटना का संज्ञान लेते हुए कमिश्नर गढ़वाल को त्वरित रूप से जांच के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed