2024-04-29

जब CM धामी ने नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण के साथ गया बेडू पाको बारामासा

CM Dhami sang bedu pako baramasa

रैबार डेस्क: सीएम पुष्कर धामी को पहाड़ी संस्कृति और संगीत से खासा लगाव है। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री बेडू पाको बारामासा गीत की धुन पर जवानों के साथ झूमे थे। अब धामी ने नरेंद्र सिंह नेगी और प्रीतम भरतवाण जैसे दिग्गजों के साथ बेडू पाको के बोल (CM pushkar dhami sang bedu pako baramasa song) गुनगुनाकर सबका ध्यान खींचा।

दरअसल राज्य स्थापना दिवस पर देहरादून में उमंगोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जैसी हस्तियों के साथ सीएम पुष्कर धामी भी मंच पर थे। इस दौरान जैसे ही लोकगायक नैननाथ रावल ने बेडू पाको बारामासा गाना शुरू किया, सीएम धामी भी इसे गुनगुनाने लगे। सीएम के साथ प्रीतम भरतवाण और नरेंद्र सिंह नेगी भी जुगलबंदी करने लगे।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक विकास की राह प्रशस्त हो, इसके लिये केन्द्र व राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है। सड़क, रेल, हवाई सेवा सहित अन्य अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे राज्य हित में जो भी घोषणा कर रहे हैं, उसके साथ उनके शासनादेश भी निर्गत किये जा रहे हैं, ताकि कार्य धरातल पर दिखायी दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed