2024-05-16

पुष्कर धामी ने ली सीएम पद की शपथ, तीरथ मंत्रिमंडल को किया रिपीट

CM Pushkar dhami took oath

रैबार डेस्क: पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। रविवार शाम भारी बारिश के बावजूद राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ (CM Pushkar Dhami took oath) ली। धामी के साथ तीरथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने भी शपथ ली।

आज सुबह से ही भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी की खबरें थी। हालांकि शाम होते होते नाराजगी फिलहाल डोर हुई और पिछली कैबिनेट के सभी सदस्य राजभवन पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी काली पहाड़ी टोपी पहनकर शपथ समारोह में पहुंचे। करीब सवा पांच बजे उन्हें राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद धामी ने वहां मौजूद सभी गणमान्यों, सामान्य जनता और मीडिया का अभिवादन किया।

धामी के बाद नाराज बताए जाने वाले मंत्रियों ने शपथ ली। सबसे पहले सतपाल महाराज ने शपथ ली। उसके बाद हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्या, विशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके बाद धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानन्द, और रेखा आर्या ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। इस बार इन तीनों का कद बढाया गया है।

सीएम धामी के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर होगी। शपथ से पहले भड़की असंतोष की ज्वाला आगे धामी के लिए मुश्किलें खड़ी करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed