2024-04-30

BJP नेताओं की बगावत के बीच कांटों भरा ताज पहनने को तैयार CM धामी, पूर्व मुख्यमंत्रियों से की मुलाकात

Bjp inviting as new cm to take oath

रैबार डेस्क: नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) शपथ लेने से पहले सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। इस कड़ी में धामी ने तीन तीन पूर्व सीएम के घर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की। लेकिन धामी की ताजपोशी कुछ वरिष्ठ नेताओं को पच नहीं पा रही है।लिहाजा माना जा रहा है अगले कुछ दिनों में बीजेपी में सियासी (bjp infighting) घमासान हो सकता है।

सीएम पद के लिए धामी के नाम का ऐलान होते ही वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत नाराज हो गए। उनकी नाराजगी ये थी कि दौड़ में सबसे आगे होने के बावहूद जूनियर विधायक को सीएम का ताज दे दिया गया। हालातों को भांपते हुए ददोनों नेताओं से अमित शाह ने फोन पर बात की और डैमेज कंट्रोल की कोशिश की।

अभी ये सीन खत्म भी नहीं हुआ कि वरिष्ठ नेता विशन सिंह चुफाल की नाराजगी खुलकर सामने आ गई। चुफाल भी अपने से कहीं जूनियर धामी की ताजपोशी से असहज हैं। चुफाल ने प्रदेश अध्यक्ष को फोन कर नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि चुफाल ने यहां तक कह दिया कि वे धामी के अंडर काम नहीं करना चाहते, उन्होंने धामी कैबिनेट में शामिल होने से भी ऐतराज जताया है।

उधर कांटो भरी डगर पर चलने के लिए पुष्कर धामी तैयार हैं। आज सुबह धामी ने कार्यवाहक सीएम तीरथ सिंह रावत के भागीरथीपुरम स्थित आवास जाकर उनसे भेंट की। इसके बाद धामी डिफेंस कालोनी स्थित पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के घर भी गए और उनसे भेंट की। धामी ने भूतपूर्व सीएम भुवन चन्द्र खंडूड़ी के घर जाकर उनका भी आशीर्वाद लिया। धामी भले ही सबको साथ लेकर चलने की उम्मीद जता रहे हैं लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बगावत से धामी का ताज कांटों भरा रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed