2024-05-10

सीएम धामी ने परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण, महिलाओं, छात्रों, युवाओं के लिए कई घोषणाएं की

CM DHAMI UNFURLS TIRANGA ON INDIPENDENCE DAY

रैबार डेस्क: उत्तराखंड समेत पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली। सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों को वीरता पदकों से सम्मानित किया और कई घोषणाएं भी की। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण करते हुए सीएम धामी ने तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता शुचिता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह ने भी राजभवन में और स्पीकर रितु खंडूडी ने विधानसभा में ध्वजारोहण करते हुए प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम अपने वीरों की वजह से आज आजाद हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश के चलते आपदा जैसी स्थिति बनी हुई है, लिहाजा इस आपदा में हताहत हुए लोगों के लिए दुख व्यक्त करता हूं और मैं प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा हूं। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में जी-20 के तीन बैठकें आयोजित करने की जिम्मेदारी मिलना गर्व की बात है। सीएम ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी।  

पुलिस अधिकारियों को सम्मान

मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रधर अन्थवाल को विशिष्ट सेवाओं के  लिए  राष्ट्रपति का पुलिस पदक और 5 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया गया। सराहनीय सेवा के लिए पुलिस महानिरीक्षक विम्मी सचदेवा रमन, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, एसपी योगेश चन्द्र, एसपी भूपेंद्र भंडारी और उपनिरक्षक रविंद्र कुमार वर्मा को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया. साथ ही वशिष्ठ कार्य करने के लिए पुलिस अधीक्षक भदाण विशाखा अशोक, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव और अपर पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया. वहीं,सराहनीय सेवा के लिए अपर पुलिस अधीक्षक हरीश वर्मा को सम्मान चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया

सीएम धामी ने की ये घोषणाएं

दुर्गम क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जच्चा-बच्चा योजना शुरू की जाएगी। गर्भवती महिलाओं को एयरलिफ्ट के लिए तंत्र को विकसित किया जाएगा। 108 सेवा से जुड़ने का प्लान तैयार किया जा रहा है

अग्निवीर योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन करने पर दर्ज हुए मुकदमे वापस होंगे

राज्य के सड़कों और चौराहों का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और राज्य आंदोलनकारी के नाम किया जाएगा

कक्षा 1 से लेकर 12 तक बच्चों के लिए निशुल्क पुस्तक उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें हिंदी और इंग्लिश मीडियम की पुस्तकें शामिल हैं

उत्तराखंड में भवन सामग्री ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए एक नया पोर्टल बनाया जाएगा

एकल महिला के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री एकल स्वरोजगार योजना शुरू की जाएगी

मुख्यमंत्री मॉडल सिटी के तौर पर कुमाऊं और गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों में दो नगरों को विकसित किया जाएगा

मोबाइल स्कूल और मोबाइल आंगनबाड़ी केंद्र बढ़ेंगे

हरिपुर को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान करने के लिए एक नया प्लान तैयार किया जाएगा

जनजाति प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा

एकलव्य स्कूलों को बढ़ाने का भी सरकार ने फैसला किया है

प्रतीक्षा सूची 1 साल तक के लिए प्रभावी और मान्य होगी

यूनिटी माल की स्थापना की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed