2024-04-27

मोहनचट्टी:रिजॉर्ट पर मलबा गिरने से 5 लोग दबे, एक का रेस्क्यू, CM धामी ने किया प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे

5 peopel buried under debris over resort in mohanchatti cm dhami took aerial survey

रैबार डेस्क: भारी बारिश से पूरे उत्तराखंड में जन जीवन अस्त व्यस्त है। पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में मोहन चट्टी जोगियाणा के पास एक रिजॉर्ट के ऊपर भारी मलबा गिर गया था, जिससे पांच लोग दब गए। हादसे में 1 को सकुशल बचा लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इससे पहले अधिकारियों को प्रभावितों तक त्वरित मदद पहुंचाने के भी निर्देश दिए।

रविवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण मोहन चट्टी के पास मलबा आने से जोगियाणा गांव के नाइट इन पैराडाइज रिजॉर्ट के ऊपर भारी मलबा गिर गया। हादसे के वक्त एक परिवार यहां रह रहा था, जिसमें 6 लोग दब गए। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला विनोद गुसाईं फोर्स एवं एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि एक 10 वर्षीय बच्ची कृतिका वर्मा पुत्री कमल वर्मा को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। मलबे में लापता लोग में 39 वर्षीय कमल वर्मा हुडा सेक्टर 05 कुरुक्षेत्र हरियाणा, 37 वर्षीय निशा पत्नी कमल वर्मा, 11 वर्षीय निर्मित पुत्र कमल वर्मा, 24 वर्षीय मोंटी वर्मा, एक व्यक्ति अज्ञात शामिल है। इनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

सीएम ने किया हवाई सर्वेक्षण

सोमवार सुबह सीएम धामी ने मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि उत्तराखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि के दृष्टिगत सभी अलर्ट मोड पर रहें। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जिला प्रशासन और राहत-बचाव में लगे सभी दलों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा जाए। सीएम ने अधिकारी को कहा कि प्रदेश के जिन स्थानों पर आपदा जैसे हालात बने हैं वहां तत्काल राहत और बचाव कार्य किए जाएं।

इसके बाद सीएम धामी ने ऋषिकेश में गंगा के उफान से प्रभावित तटीय क्षेत्रों और मोहनचट्टी के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने कहा कि  जिला प्रशासन एवं SDRF द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी हैं। प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों की हर सम्भव मदद की जा रही है।

चारधाम यात्रा स्थगित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में आपदा के हालातों को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है, मुख्यमंत्री के निर्देश पर चार धाम यात्रा को 2 दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है,पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण यह फैसला लिया गया है,मुख्यमंत्री ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि मौसम के पूर्वानुमान को देखकर ही यात्रा करें।

यमकेश्वर में भी घरों में जोशीमठ जैसी दरारें

पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के डांडामंडल क्षेत्र के देवराना में मूसलाधार बारिश के कारण कई मकानों में करीब दो फीट चौड़ी दरारें आ गई हैं और कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।  ग्रामीणों ने गांव के विस्थापन की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि दरारें आने के बाद गांव का मोटर मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण गांव का ऋषिकेश बाजार और ब्लॉक मुख्यालय यमकेश्वर से संपर्क कट गया है। गांव के ऊपरी और निचले हिस्से में जमीन डूब रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है। ये दरारें तीन किलोमीटर के क्षेत्र में फैल गई हैं। दरारों से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है। भूस्खलन की वजह से मकान के पीछे की पहाड़ी लगातार गिर रही है, जिससे चारों तरफ बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed