2024-04-30

CM धामी ने कांवड़ियों के पैर धोकर किया स्वागत, कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को भी परखा

Cm dhami washed feet of kaanvariyas

रैबार डेस्क: कांवड़ यात्रा चरम पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हरिद्वार पहुंचे और (cm pushkar dhami welcome kanwars by washing their feet) कांवड़ियों के पैर धोकर उनका स्वागत किया। सीएम धामी ने कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को हरिद्वार में डामकोठी के निकट गंगा घाट पर शिव भक्तों का स्वागत किया। उन्होंने कांवड़ यात्रा में देवभूमि उत्तराखण्ड आये शिव भक्तों के चरण धोकर एवं गंगाजली देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डामकोठी में वृक्षारोपण भी किया। सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड आये शिव भक्तों में भगवान शिव का अंश दिखता है। उन्होंने कहा कि कांवड़ की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चले, इसके लिए सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के लिए पहली बार अलग से बजट की व्यवस्था की गई। सभी कांवड़ श्रद्धालु गंगा जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। श्रद्धालुओं को राज्य में कोई भी परेशानी न हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किये गये हैं।

कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री ने सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, शासन एवं जिला प्रशासन के कार्यों की भी सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed