2024-05-10

एक्शन में CM: हल्द्वानी में हाइटेंशन लाइन गिरने से हुई मौत पर AE, एसडीओ समेत 5 सस्पेंड, 81 डॉक्टरों की सेवा समाप्त होगी

CM suspends 5 UPCL official in haldwani electrocutioncase

CM suspends 5 UPCL official in haldwani electrocutioncase

हल्द्लवानी में हाई टेंशन लाइन से मौत का मामला। एसडीओ समेत 5 सस्पेंड, एसएसओ को हटाया।
PWD का लापरवाह EE भी सस्पेंड, 81 गैरहाजिर डॉक्टरों पर भी कार्रवाई तेज।

देहरादून:   हल्द्वानी में हाईटेंशन लाइन (High Tension Line) की चपेट में कंपाउंडर की मौत के मामले (electrocution case ) में सीएम त्रिवेंद्र ने कड़ा रुख अफनाते हुए लापरवाही के दोषी पाए गए पांच कर्मचारियों को सस्पेंड (5 Official Suspended) किया है। इसमें एक सहायक अभियंता और एसडीओ भी शामिल है।वहीं, क्षेत्र के एसएसओ को सेवा से हटा दिया गया है, वह उपनल से भर्ती था।

गौरतलब है कि गत शुक्रवार को एक क्लीनिक कंपाउडर कमल रावत (Kamal Rawat) साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे। सुबह करीब नौ बजे कमल जैसे ही वॉक मॉल के पास पहुंचे तभी वहां हाइटेंशन लाइन का तार टूटने से उसकी चपेट में आ गए। करंट से झुलसने से कमल की मौके पर ही मौत हो गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में ऊर्जा सचिव को कड़ी कार्रवाई के निर्जदेश दिए थे, जिस पर मुख्य अभियंता रुद्रपुर क्षेत्र एमएल प्रसाद से जांच कराई गई।

जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया लापरवाही के दोषी पाए गए हल्द्वानी में तैनात एसडीओ विद्युत वितरण उपखंड (प्रथम), नीरज चंद्र पांडे, सहायक अभियंता (मापक) विद्युत परीक्षण शाला रोहिताषु पांडे, अवर अभियंता मो.शकेब,  टीजी-1 लाइन चांद मोहम्मद और लाइनमैन नंदन सिंह भंडारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा  उपनल से भर्ती एसएसओ चंदन सिंह नागरकोटी को सेवा ही हटा दिया गया है।    

सीएम त्रिवेंद्र ने इस मामले पर कहा कि इस प्रकार के संवेदनशील मामलों में संबंधित अभियंताओं को अपने क्षेत्र की विद्युत लाइनों के परीक्षण का कार्य पूरी सतर्कता से करना चाहिए। अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। सरकार ने मृतक के परिजनों को चार लाख रुपए आर्थिक मदद की घोषणा की है, मुख्यमंत्री राहत कोष से बी मदद का आश्वासन दिया गया है।

PWD इंजीनियर, डॉक्टरों पर भी गिरी गाज

उधर एक अन्य आदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोक निर्माणविभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता अनुपम सक्सेना को आदेशों की अवहेलना का दोषी पाये जाने पर निलम्बित कर दिया है। सक्सेना को प्रान्तीय खण्ड लो.नि.वि पौड़ी से विश्व बैंक खण्ड लो.नि.वि अस्कोट में तैनात किया था जिसका अनुपालन उनके द्वारा नहीं किया गया तथा बिना अवकाश स्वीकृत कराये कार्यालय से गैर हाजिर हैं।

इसके अतिरिक्त सीएम ने अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर चल रहे 81 चिकित्साधिकारियों की सेवा समाप्ति के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है। प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के ये सभी डॉक्टर लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। सेवा समाप्ति के प्रस्ताव को सहमति हेतु लोकसेवा आयोग को भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed