2024-04-19

आज अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे सीएम त्रिवेंद्र, देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू

CM TRIVENDRA+VACCINATION

देहरादून: कोरोना संकट के मद्देजर आज की दो बड़ी खबरें हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra) आज दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज हो जाएंगे। दूसरी खबर कोरोना वैक्सीन को लोकर है। उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन (Vaccination Dry Run) की तैयारियों को परखने के लिए आज से ड्राई रन शुरू किया जा रहा है।


कोरोना संक्रमण के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती सीएम त्रिवेंद्र की सभी रिपोर्टें सामान्य आ गई हैं। इस लिहाज से उनहें आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। मुख्यमंत्री के फीजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने ये जानकारी दी है।  मुख्यमंत्री 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। तब से वह आइसोलेशन में रहे। 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री को हल्का बुखार हुआ। दून अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उनकी चेस्ट में मामूली संक्रमण मिला। डाक्टरों की सलाह पर वह एम्स दिल्ली में भर्ती हो गए।


मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटी का स्वास्थ्य भी ठीक है। मुख्यमंत्री एम्स से छुट्टी मिलने के बाद एक-दो दिन दिल्ली में रह सकते हैं। इसके बाद वह देहरादून लौट आएंगे।


वैक्सीनेशन का ड्राई रन आज से
देशभर में जल्द से जल्द कोरोना वायरस की वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी देने के मकसद के साथ ही आज से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राई रन शुरू हो गया है। उत्तराखंड में भी आज से वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास चल रहा है। इस ड्राई रन के आधार पर ही वास्तविक टीकाकरण अभियान को अंजाम दिया जाएगा। ड्राई रन के दौरान कोई वैक्‍सीन इस्‍तेमाल नहीं होगी. इसके जरिए केवल यह टेस्‍ट किया जाएगा कि सरकार ने वैक्सीनेशन का जो प्‍लान बनाया है, वह कितना कारगर है। प्रभारी निदेशक स्वास्थ्य, उत्तराखंड डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि ड्राई रन के दौरान कोल्ड चेन मेनटेन करने , बूथ तक लोगों को पहुंचाने, एसएमएस डिलिवर करने, टीकाकरण और उसके तीस मिनट तक बूथ में बिठाए रखने जैसे कार्यों का पूर्वाभ्यास होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed