2024-04-20

पौड़ी में 93 साल की बुजुर्ग महिला ने कोरोना को दी मात, नए साल पर बेस अस्पताल से हुई डिस्चार्ज

93 year old defeats corona

पौड़ी: कोरोना से जंग के बीच नए साल पर एक हौसला देने वाली खबर है। पौड़ी (Pauri) में एक 93 साल की बुजुर्ग महिला (old lady) ने कोरोना (corona virus) को मात दी है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड से नए साल पर बुजुर्ग महिला को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। वे 3 दिसंबर 2020 से कोरोना संक्रमित थी।

पौड़ी के कंडोलिया रोड निवासी 93 वर्षीय सुरजी देवी 3 दिसंबर को रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव आयी थी। जिसके बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। 16 दिसम्बर तथा 24 दिसम्बर को भी कोरोना जांच करने पर महिला पॉजिटिव पायी गई थी। जिसके बाद बुजुर्ग माता जी को कोविड आईसीयू वार्ड में रखा गया था।

बेस चिकित्सालय के पीआरओ अरूण बडोनी ने बताया कि डॉक्टरों की मेहनत एवं पैरामेडिकल नर्सिंग स्टाफ व अन्य कार्मियों की मेहनत से बुजुर्ग महिला कोरोना से ठीक हो पायी। कॉलेज के डॉक्टरों ने महिला के कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद नये साल पर उनके परिजनों को बुलाकर शुक्रवार को घर भेजा। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का दावा है कि सुरजी देवी प्रदेश में सबसे ज्यादा उम्र की कोरोना पेशेंट होंगीं जिन्होंने कोरोना को परास्त किया है।

प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि डॉक्टरों एवं नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारियों की मेहनत का फल है, कि बुजुर्ग ठीक होकर घर पहुंची है। बुजुर्ग महिला के परिजनों ने डॉक्टरों एवं कर्मियों का आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed