2024-05-05

पौड़ी में CM त्रिवेंद्र ने की धान की कटाई, क्षेत्र में शुरू होगी रेंटेड बाइक योजना, और भी कई सौगातें

पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने पौड़ी (Pauri) जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के लिए कृषि सम्बंधित कई योजनाओं को सहमति दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने धान की कटाई (Paddy harvesting) व किनुवा की बुआई भी की।

मुख्यमंत्री घंडियाल घंडियाल गांव में दूसरी दुनिया फर्मिंग स्टेट व TNVSEG समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। सीएम ने धान कटाई की इच्छा जताई और खुद कटाई भी की। सीएम ने किनुआ की बुआई भी की।

सीएम ने घंडियाल फार्मिंग क्षेत्र में हल्के मोटर वाहन के सुधारीकरण, कूल हाउस बनाने तथा क्षेत्र में होम स्टे बनाये जाने की सहमति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की फसलों को विपणन हेतु AC वैन को हरी झंडी दिखाई।

सीएम ने जिले अफसरों को निर्देश दिए कि लोगों को कृषि के साथ तकनीक का इस्तेमाल करने की ट्रेनिंग दी जाय। घंडियाल क्षेत्र में पौड़ी से पर्यटकों के आवागम के लिए रेंटेड बाइक सेवा भी जल्द शुरू की जायेगी। वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना के तहत सरकार 10 हजार मोटर बाइक किराये पर दे रही है।

सीएम ने लोगों से स्वरोजगार अपनाने पर की अपील करते हुए कहा कि सरकार मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से युवाओं को मौके दे रही है। स्थानीय संसाधनों से लोकल इकोनॉमी तैयार करने के लिए ग्रोथ सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। अब तक 100 ग्रोथ सेंटर स्थापित किए जा चुके हैं। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना के तहत बस खरीद पर 50% सब्सिडी दी जा रही है। 25-25 किलोवाट के 10 हजार छोटे सोलर पावर प्रोजेक्ट की योजना भी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed