2024-04-25

गर्व का क्षण: पहाड़ के इस IAS को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पीएम मोदी के पसंदीदा अफसरों में से एक हैं

रैबार डेस्क: उत्तराखंड के लिए एक और गौरवशाली पल है। इस बार राज्य के एक होनहार कर्तव्यनिष्ठ नौकरशाह को पीएम मोदी (PM Modi) ने अपनी टीम में जगह दी है। जी हां, अपनी ईमानदारी और कार्यकुशलता से लोगों के दिलों पर राज करने वाले IAS मंगेश घिल्डियाल (Mangesh Ghildiyal IAS) को केंद्र से बुलावा आया है। मंगेश को 2 अन्य IAS के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय ( PMO) में नियुक्त किया गया है।

मंगेश उत्तराखण्ड कैडर के एक सक्षम अधिकारी हैं। फिलहाल वे टिहरी जिले के डीएम का कार्यभार देख रहे थे। डीओपीटी कार्यालय से जारी पत्र के मुताबिक IAS मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में 4 साल के लिए अंडर सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त किया गया है। 2 अन्य अफसरों में मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस रघुराज राजेन्द्रन को पीएमओ में डायरेक्टर तथा आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस आम्रपाली कटा को डेप्युटी सेकेट्री नियुक्त किया गया है। मंगेश का पीएमओ में दाखिला उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।

मंगेश की कार्यशैली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी प्रभावित हैं। रुद्रप्रयाग का डीएम रहने के दौरान मंगेश ने पीएम के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों को बखूबी अंजाम दिया। इस दौरान मंगेश ने केंद्र सरकार की बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ और डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों को जिले में ग्राउंड लेवल तक उतारकर सफल बनाया।

2011 बैच के आईएएस मंगेश मूल रूप से पौड़ी जिले के रहने वाले हैं। उनकी पहली पोस्टिंग जिलाधिकारी के रुप में बागेश्वर में हुई थी। वहां उन्होंने जनता के बीच जाकर लोकसेवक के दायित्यों को भली भांति निभाया। बागेश्वर के लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं । उनके ट्रांसफर के समय लोग रोने लगे थे। मंगेश जब डीएम बनकर रुद्रप्रयाग आये, तो उन्होंने वहां भी लोगों के दिलों पर राज किया। खासतौर से उन्होंने लोकभाषा व लोकसंस्कृति के लिए जो काम किए उनके लिए उनको देश भर में प्रशंसा मिली। कोरोना काल मे मंगेश टिहरी के डीएम बने। मंगेश को ऐसे समय टिहरी की कमान मिली थी, जब जिले में कोरोना नियंत्रण से बाहर हो रहा था, लेकिन मंगेश ने आते ही सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त की, नतीजतन टिहरी में कोरोना अब काफी नियंत्रित है। इस दौरान मंगेश ने कृषि कार्यों व घर लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के कई कदम उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed