देहरादून: कलेक्ट्रेट के अधिकारी समेत 4 लोगों की कोरोना से मौत, नहीं थम रहा कोरोना का कहर

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। सोमवार को देहरादून कलेक्ट्रेट के एक अधिकारी समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इस तरह राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 135 पहुंच गया है।
सोमवार को दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती देहरादून कलेक्ट्रेट के प्रशासनिक अधिकारी की कोरोना से मौत हो गई। देहरादून के जीएमएस रोड निवासी 57 वर्षीय प्रशासनिक अधिकारी में पांच अगस्त को कोरोना की पुष्टि हुई थी। हालांकि उन्हें मधुमेह, निमोनिया आदि की भी समस्या थी। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आइसीयू में भर्ती किया गया था।
उधर एम्स ऋषिकेश में भर्ती दो मरीजों की आज मौत हो गई है, जबकि रामपुर से आए एक मरीज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तीनों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव है। बिजनौर यूपी निवासी 30 वर्षीय महिला को 19 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया गया था। जांच के बाद महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी। रविवार की मध्य रात्रि महिला की मौत हो गई है। एम्स प्रशासन के मुताबिक ज्वालापुर हरिद्वार निवासी एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हुई है। बुजुर्ग को दो दिन पूर्व यहां भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश के रामपुर से उपचार के लिए उत्तराखंड आ रहे एक मरीज ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नमूनों की जांच में उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
इस तरह अब प्रदेश मे कोरोना संकर्रमण से मरने वालों की संख्या 135 पहुंच गई है। उत्तराखंड में कोरोना के हालात बेकाबू नजर आते दिख रहे हैं। पिछले 4 दिनों में ही 1000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं। पिछले 4 दिनों में भी मौतों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। राज्य का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से भी नीचे लुढ़क गया है। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिनव के अनुसार अब तक राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 9632 थी। हालांकि 6134 लोग स्वस्थ हो गए हैं, जिससे एक्टिव केस की संख्या 3334 रह गई ।