2024-04-27

रणजीत के आरोपों से आहत हरदा बोले, तो होलिका दहन में मुझे भी दहन कर दे कांग्रेस

harish rawat says burn me if allegation true

रैबार डेस्क:  चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है। कभी हरीश रावत के करीबी रहे कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत ने सोमवार को हरदा पर गंभीर आरोप लगाए, जिससे तूफान मच गया। अब हरीश रावत इन (Congress through me out of party if allegations are true) आरोपों से बेहद आहत नजर आ रहे हैं। उन्होंने यहा तक कह दिया कि अगर ये आरोप सच हैं तो कांग्रेस मुझे निष्कासित कर दे और होलिका दहन के साथ बुराई रूपी हरीश रावत का भी दहन कर दे।

दरअसल सोमवार को रणजीत रावत ने हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि हरीश रावत ने टिकट के बदले पैसे लिए हैं। हरीश रावत झूठ बोलते हैं और कार्यकर्ताओं को सम्मोहित करते हैं। हरणजीत का कहना था कि हरीश रावत ने जिन लोगों से पैसे लिए, अभ वो उन्हें ढूंढ रहे  इन आरोपों से आहत हरदा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया है। हरीश रावत ने लिखा है कि

#पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है। यह आरोप मुझ पर लगाया गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे।  होली बुराईयों के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और #HarishRawat रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed