उत्तराखंड में हाउसफुल चल रही The Kashmir Files, सीएम ने फिल्म को टैक्स फ्री किया, Ex CM फिल्म देखकर भावुक हुए

रैबार डेस्क: 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित द कश्मीर फाइल्स फिल्म को देशभर में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बिना किसी खास प्रमोशन के यह फिल्म चार दिन में 42 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। (The Kashmir Files tax free in Uttarakhand) उत्तराखंड में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। उत्तराखंड में टैक्सफ्री होने के बाद तमाम सिनेमाघरों में फिल्म को लेकर क्रेज देखा जा रहा है। सीएम पुष्कर धामी समेत सैकड़ों भाजपाई भी फिल्म को देख चुके हैं।
फिल्म टिकट बुकिंग की वेबसाइट बुक माय शो के आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर में फिल्म के शो करीब करीब हाउसफुल चल रहे हैं। बुकिंग पोर्टल पर फिल्म को उत्तराखंड में 98 फीसदी रेटिंग मिली है।

उत्तराखंड में टैक्सफ्री
फिल्म द कश्मीर फाइल्स को उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है। यानी अब इस फिल्म की टिकटों थोड़ी सस्ती होंगी। मुख्यमंत्री धामी ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री से फोन पर बातचीत की औऱ कश्मीर की सच्चाई सामने लाने के लिए उन्हें साधुवाद दिया।

भाजपाइयों ने देखी द कश्मीर फाइल्स
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी देहरादून में इस फिल्म का खास शो देखा। सोमवार को शहर में भाजपाइयों ने सैकडों की तादात में अलग अलग सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखा। शाम को कश्मीरी पंडितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए कैंडल मार्च भी किया।
त्रिवेंद्र भावुक हुए

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी द कश्मीर फाइल्स मूवी को देखा। उन्होंने फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए फिल्म निर्माताओं को धन्यवाद दिया। इस दौरान त्रिवेंद्र भावुक नजर आए और कंश्मीरी पंडितों के दर्द को देखने पर रो पड़े।