2024-04-29

नहीं मिली राहत, 22 जून तक बढ़ा कर्फ्यू, इन तीन दिन 8 से 5 खुलेंगी दुकानें

Curfew extended till 22 june

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू (covid curfew, uttarakhand) को 22 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि कर्फ्यू में कई रियायतें बढ़ा दी गई हैं। शासन ने इस बाबत नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं।

एसओपी के मुताबिक 15 जून प्रातः6 बजे से 22 जून सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में डीएम वहां की स्थिति के अनुसार छूट का दायरा बढ़ाने के लिए अधिकृत हैं।

  • शादी ,अंत्येष्टि में 20 की बजाय 50 लोग शामिल हो सकेंगे। लेकिन शादी में शामिल होने के लिए 72 घंटे पूर्व की आर टी पी सी आर/RAT नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा।
  • बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले सभी लोगों को स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, उन्हें 72 घंटे पूर्व की RTPCR/CBNAT/RAT नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा।
    *अंतर राज्यीय तथा राज्य के भीतर सार्वजनिक परिवहन पूरी क्षमता के साथ परिवहन विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक संचालित होता रहेगा। राज्यमे विक्रम, टेंपो, ऑटो का संचालन भी सुचारू रहेगा।

दुकानें अब 8 से 5 खुलेंगी
*नई एसओपी के अनुसार सभी प्रकार की दुकानें 16, 17 व 21 जून जो सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी।
*जरूरी वस्तुओं की दुकानों के साथ फल, सब्जी, दूध, डेरी के अलावा हलवाई की दुकानें दैनिक रूप से सुबह 8 से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी

इसके अलावा कर्फ्यू में पहले से घोषित प्रावधान यथावत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed