2024-04-28

15 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, इस दिन खुलेंगी शराब की दुकानें, कपड़े की दुकानें

Corona-Curfew- in uttarakhand extended till 15 June

रैबार डेस्क: कोरोना संक्रमण में लगातार कमी के बावजूद सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, लिहाजा कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते और बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को 8 जून से 15 जून तक बढ़ा दिया (covid curfew uttarakhand extended till 15 June) गया है। प्रदेश में अब शराब की दुकानों, फोटस्टेट,स्टेशनरी, कपड़े की दुकानों, टेलर दुकानों को खोलने का भी प्रावधान है। हालांकि जिलाधिकारियों को जिलों की स्थिति के आधार पर आवश्यक छूट प्रदान करने का अधिकार दिया गया है।

दुकानों को खोलने का टाइम टेबल

  • आवश्यक वस्तुओं की दुकानें (फल, सब्जी, डेयरी, दूध, मीट) रोजाना सुबह 8 से 12 बजे तक खुलेंगी।
  • राशन की दुकानें, किराना की दुकानें, जनरल स्टोर्स और स्टेशनरी व किताबों की दुकानें हफ्ते में दो दिन, 9 जून एवं 14 जून को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुली रहेंगी।
  • सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें भी रोजाना सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खुलेंगी
  • शराब की दुकानें हफ्ते में 3 दिन यानी 9 , 11 व 14 जून को सुबह 8 से दोपहर 1बजे तक खुलेंगी।
  • स्टेशनरी व किताबों की दुकानें अब हफ्ते में दो दिन, यानी 9 व 14 जून को 8 से 1 बजे तक खुली रहेंगी।
  • फ़ूड पैकेजिंग, रेडीमेट कपड़ा, सिलाई सेंटर, टेलर, ड्राइक्लीनर, चश्मे की दुकानें, साइकिल स्टोर आदि 1 1जून को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी।
  • फोटोकॉपी व लकड़ी के कार्य से सम्बंधित दुकानें 9 जून को 1 बजे तक खुलेंगी।
  • कर्फ्यू की बाकी शर्तों को पूर्ववत रखा गया है। जिलाधिकारियों को यह अधिकार दिया गया है कि वे अपने जिले में स्थिति अनुसार कर्फ्यू में छूट दे सकते हैं, या सख्ती बरत सकते हैं। कोविड कर्फ्यू के दौरान कोविड वैक्सीनेशन का कार्य जारी रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक सुविधाएं, वित्तीय संस्थान और समस्त स्वास्थ्य सेवाएं यथावत संचालित रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed