वर्दी की गुंडई, पहले दरोगा ने पहाड़ के युवा को पीटा, फिर दरोगा के भाई ने जान से मारने की धमकी दी, FIR दर्ज

रैबार डेस्क: वर्दी वालों की हनक और गुंडई पहाड़ के लोगों को किस कदर प्रताड़ित कर रही है, इसकी बानगी टिहरी में देखने को मिली। टिहरी एसएसपी दफ्तर में तैनात दरोगा और daroga with his sons beats and lawyer threats to local youth in tehriउसका बेटा पहले मामूली बात पर एक युवक से बुरी मारपीट करते हैं, और फिर दरोगा अपने वकील भाई से उसे जान से मारने की धमकी देता है।
मामला टिहरी शहर का है। आरोप है कि बुधवार रात को चार युवा रात 11 बजे शराब पीकर रैश ड्राइविंग कर रहे होते हैं। इस बीच स्थानीय युवा अभिषेक शाह की बाइक को टक्कर मार देते हैं। अभिषेक शाह टिफिन सर्विस देता है। लेकिन जब अभिषेक उन्हें रैश ड्राइविंग के लिए टोकता है तो वे अभिषेक से भिड़ जाते हैं। आपसी बहस के बाद लड़के कहते है कि उनके पिता दरोगा हैं और फिर वे अपने पिता को वहां बुलाते हैं। बता दें कि विक्की और आदित्य एसएसपी दफ्तर में तैनात दरोगा सुखपाल सिंह चौधरी के बेटे हैं। दरोगा और वहां पहुंचकर अपने बेटों का साथ मिलकर अभिषेक को बुरी तरह घायल कर देते हैं। इतने में अभिषेक का दोस्त नीरज बागडी वहा पहुंचता है तो उसके साथ भी मारपीट की जाती है।

मारपीट की घटना के बाद जब अभिषेक रिपोर्ट लिखाने थाने जाता है तो उल्टा उसे ही रातभर चौकी में बंद कर दिया जाता है। दरोगा के बेटों को छुपा लिया जाता है। इतने में दरोगा सुखपाल का भाई रतनपाल भी वहा पहुंच जाता है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि रतनपाल जिला अदालत में वकील है। जब उन्होंने दरोगा सुखपाल की शिकायत करनी चाही तो रतनपाल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। रतनपाल ने कहा कि देहरादून और हरिद्वार में दिखोगे तो मार दिए जाओगे। इस पूरे वाकये की शिकायत पीड़ित पक्ष ने थाने में करवाई है।

दो दिन तक मामला सोशल मीडिया में छाया रहा तो टिहरी पुलिस ने दरोगा सुखपाल, उसके दो बेटों औऱ वकील रतनपाल के खिलाफ हत्या की कोशिश में केस दर्ज किया है। हालांकि सवाल यही है कि पहाड़ के नौजवान पहाड़ में रहकर कभी माफियाओं के जरिए, तो कभी वर्दी की हनक से कब तक प्रताड़ित किए जाएंगे?