2024-04-26

अंकिता भंडारी हत्याकांड: सोमवार को दाखिल होगी 500 पन्नों की चार्जशीट, नारको टेस्ट का अभी इंतजार

charge sheet will be filed on monday in ankita bhandari case

रैबार डेस्क: अंकिता हत्याकांड के तीनों आरोपियों के खिलाफ एसआईटी सोमवार को आरोप पत्र दाखिल करेगी। एसआईटी ने आज चार्जशीट अभियोजन कार्यालय भेज दी है। एडीजी वी मुरुगेशन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एसआईटी ने 500 पन्नों की चार्जशीट में 100 गवाह बनाए हैं। वहीं, 30 से ज्यादा दस्तावेजी साक्ष्य भी शामिल किए हैं। पुलिस अभी नारको टेस्ट का भी इंतजार कर रही है, जिसके बाद सप्लिमेंट्री टार्जशीट भी दायर की जा सकती है। charge sheet will be filed on monday in ankita bhandari case

चार्जशीट आईपीसी की धारा 302, 201, 120बी, 354-क और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत फाइल की गई है। इसमें तमाम वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों को शामिल किया गया है।अभी चार्जशीट अभियोजन कार्यालय में भेजी गई है। कोर्ट में सोमवार को चार्जशीट दाखिल होगी।

गौरतलब है कि अंकिता भंडारी केस में 22 दिसंबर को आरोपियों की गिरफ्तारी के तीन माह पूरे हो रहे हैं। नियम के मुताबिक केस में 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दायर करनी होती है। इसके बाद मुकदमे का ट्रायल शुरू होता है।

नार्को टेस्ट का इंतजार

अंकिता केस में सबसे बड़ा सवाल यही है कि रिजॉर्ट में आने वाला  वीआईपी कौन था। वीआईपी का नाम पता करने के लिए एसआईटी ने आरोपियों के नार्को टेस्ट की अनुमति भी कोर्ट से मांगी है। पुलकित और सौरभ भास्कर ने तो हामी भर दी थी। लेकिन, अंकित ने दस दिन का समय मांगा। इसकी सुनवाई 22 को ही होनी है। अब सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर टिकी हैं। नार्को टेस्ट के नतीजों के आधार पर पुलिस को कोर्ट में सप्लिमेंट्री चार्जशीट दायर करनी होगी।

एसआईटी के मानें त अंकिता केस की मजबूत पैरवी के लिए  एक विशेष अधिवक्ता नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने न्याय विभाग को पत्र लिखा है। माना जा रहा है कि इससे आरोपियों को सजा दिलाने में तेजी से काम किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed