2024-04-24

50 पहुंचा आपदा में मृतकों के आंकड़ा, CM धामी मोर्चे पर डटे, गृहमंत्री आज आएंगे

50 DIED AS CM INSPECT DISASTER HIT AREAS, ARMY DEPLOYED

रैबार डेस्क: बुधवार को नैनीताल जिले में 4 और शव मिलने से प्राकृतिक आपदा में मृतको का आंकड़ा 50 पहुंच (death toll reached 50 in uttarakhand disaster, cm reached affected areas) गया है। बुधवार को नैनीताल के अलग अलग स्थानों पर 4 अन्य शव बरामद हुए जिससे जिले में मृतकों का आंकड़ा 32 पहुंच गया है। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है। सीएम ने इस बार ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। आपदा की स्थिति का जायजा लेने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज उत्तराखंड पहुंचने का प्लान है।

बुधवार को पुलिस ने नैनीताल जिले में कैंची धाम के पास घर में दबी हुई रिचा उम्र 21 साल व अभिषेक उम्र 18 साल के शवों को निकाला। इसके अलावा बोहराकोट रामगढ़ में भी दो व्यक्ति संभू दत्त डालाकोटी उम्र 70 साल बसंत डालाकोटी साल 59 साल के शवों को पुलिस व एनडीआरएफ की टीम द्वारा मलबे से निकाल लिया गया है। इस तरह नैनीताल में आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 32 पहुंच चुका है।

सीएम मोर्चे पर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। कभी हवाई सर्वेक्षण तो कभी ट्रैक्टर में बैठकर प्रभावित क्षेत्रों जमीनी जायजा ले रहे हैं। सीएम धामी आज सुबह सड़क मार्ग से पंतनगर से रूद्रपुर तत्पश्चात हल्द्वानी पहुंचे तथा अधिकारियों के साथ राहत एवं बचाव कार्यों के सम्बन्ध में किया विचार विमर्श किया। सीएम ने कहा कि इस आपदा के कारण जिन परिवारों में जनहानि हुई है उनके आश्रितों को 4 लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने आपदा पीडितों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घडी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है।

सेना के जवान रेस्क्यू में जुटे
आपदा के बाद फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए सेना के फ्वां कई मोर्चों पर जुटे हैं। सेना के साथ SDRF व NDRF के जवान भी डटे हैं।

कुमाऊं में ये मार्ग खुले

हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने वाले यात्री वाया भवाली रामगढ़-धनाचूली-शहरफटक से अल्मोड़ा आ सकते है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाले वाहन वाया रानीखेत-भतरौजखान -भौंनखाल-चिमटाखाल -रामनगर से हल्द्वानी जा सकते हैं। रानीखेत से बागेश्वर जाने वाले वाहन वाया रानीखेत-सोमेश्वर- कौसानी से बागेश्वर जा सकते है। अल्मोड़ा से बागेश्वर जाने वाले वाहन वाया सिरकोट- ताकुला से बागेश्वर जा सकते हैं। अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ मार्ग, रानीखेत- भुजान मार्ग बंद हैं।

चारधाम यात्रा शुरू
चारधाम यात्रा फिर से सुचारू हो गई है। यमुनोत्री-गंगोत्री, केदारनाथ धाम यात्रा शुरू हो गई है। हालांकि बद्रीनाथ हाईवे जोशीमठ के पास बंद होने के कारण फिलहाल बद्रीनाथ यात्रा शुरू नहीं हो सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed