2024-05-02

चाउमीन बेचकर, पान की दुकान से 50 करोड़ की प्रॉपर्टी जुटाई, आरोपों पर मेयर सुनील उनियाल गामा की सफाई

रैबार डेस्क:  देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा की संपत्ति को लेकर विवाद छिड़ा है। आरटीआई से हुए खुलासे के बाद मेयर गामा पर आरोप लग रहे हैं कि 5 साल में उनकी संपत्ति 10 गुना बढ़ गई है। आरोप हैं कि उन्होंने अपने परिवार के लोगों के नाम पर जमीनों की खरीकर 5 साल में ये संपत्ति जुटाई है। मेयर गामा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन आरोपों का खंडन किया है। उका कहना है कि मैनें अपनी मेहनत से ये संपत्ति जुटाई है। जब संपत्ति ली गई थी तब इसकी मार्केट वैल्यू कम थी, अब मार्केट वैल्यू बढ़ गई तो इसमे उनका क्या दोष है? Dehradun Mayor Sunil gama says he earned all property with hard work, nothing hide from income tax

मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि उन्होंने 18 साल की उम्र में अपना काम शुरू कर दिया था। एक पान की दुकान से सफर शुरू हुआ पान की दुकान के साथसाथ चाऊमीन की दुकान लगाई। चाऊमीन की दुकान पर कूपन से सामान दिया करते थे। उसके बाद हमने धीरे धीरे अन्य काम के साथ 2009 में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम किया। मेयर ने कहा कि मैने ठेकेदारी का काम भी किया। मेरी ठेकेदारी अच्छी चलती थी, मैं B केटेगरी का ठेकेदार था लेकिन नगर निगम बनने के बाद मैंने निकाय में ठेकेदारी छोड़ दी और मैंने अपने तमाम लाइसेंस भी निरस्त करवा दिए। 2012 तक कुछ संपत्तियां खरीदी संपत्ति लेने के बाद साल 2018 में जो चुनाव में संपत्ति दिखाई थी वह करीब 2 से ढाई करोड़ की थी। गामा के अनुसार आज उनकी मार्केट वैल्यू बढ़ गई है।

मेयर गामा ने कहा कि इस बीच उन्होंने कुछ संपत्तियों को बेचा भी है। जो सम्पत्ति बेची गई थी उनको बेचकर अन्य संपत्ति खरीदी गई हैं। अगर संपत्ति का रेट बढ़ रहा है तो सभी के लिए बढ़ रहा है।  संपत्ति का रेट इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि सरकार विकास कार्य कर रही है। इसमें मेरा क्या दोष है। परिजनों के नाम पर लीगई जमीन क आरोप पर गामा ने कहा कि मेरी पत्नी नौकरी करती है, मेरी बेटी लंदन में रहती है और वहां नौकरी करती है मेरा बेटा एम टेक  है वो भी अपना काम करता है ऐसे में कोई मुझे कैसे कह सकता है कि मैं जमीन नहीं ले सकता।

महंत देवेंद्र से लीज पर ली गई प्रॉपर्टी पर सफाई देते हुए मेयर गामा ने कहा मैंने 2012 में महंत जी को आवेदन किया कि मुझे भी एक छोटा सा टुकड़ा दुकान बनाने के लिए दे दें। महंत जी ने किराए पर मुझे प्लॉट दिया । ऐसे में उसे मेयर बनने के बाद से क्यों जोड़ा जा रहा है। जबकि श्री गुरुराम राय से जुडी सम्पत्तियों का वाद अभी भी चल रहा है और उन्हें लगातार नोटिस दिया जा रहा है। गामा ने कहा कि मैंने सारी संपत्तियां घोषित की हुई हैं। उनके अनुसार मेरी कोई बेनामी सम्पत्ति नहीं है मैंने अपनी सम्पत्तियों का खुलासा इनकम टैक्स में किया है। तभी तो आप लोगों तक मेरी सम्पत्ति के कागज आएं है उनके अनुसार मैंने तो कुछ नहीं छिपाया

मानहानि की कार्रवाई करूंगा

मेयर गामा ने कहा कि जिन्होंने मेरे खिलाफ़ ये षड्यंत्र रचा है उनके खिलाफ़ भी कार्रवाई करूंगा। जो लोग मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहें हैं, उनका इतिहास भी आप लोग जानते भी हैं वो लोग क्या करते है और उनपर क्या मामले चल रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed