2024-04-27

दिल्ली दंगों में जिंदा जलाये गए दिलबर नेगी हत्याकांड में 6 आरोपियों को HC से जमानत

Dilbar negi murder case delhi riots

रैबार डेस्क: दिल्ली दंगों में जिंदा जलाये गए पहाड़ के बेटे दिलबर नेगी के 6 हत्यारोपियों को दिल्ली हाईकोर्ट जमानत दी है। delhi HC grants bail to 6 accused in dilbar negi death case) इन पर फरवरी 2020 में गोकुलपुरी की एक मिठाई की दुकान में तोड़फोड़ और आगजनी का आरोप था। इसी घटना में पौड़ी गढ़वाल का 22 वर्षीय युवक दिलबर नेगी भी चपेट में आ गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।

फरवरी 2020 में दिल्ली में हिन्दू विरोधी दंगे हुए थे। इस दौरान गोकुलपुरी स्थित अनिल स्वीट कार्नर में दंगाइयों ने आगजनी कर दी। मृतक दिलबर यहीं काम करता था। इस घटना पर गोकुलपुरी थाने में आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 302, 201, 436 और 427 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने इस
मामले में मोहम्मद ताहिर, शाहरुख, मो. फैजल, मो. शोएब, राशिद और परवेज को जमानत दे दी।

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने आरोपितों की जमानत का कड़ा विरोध किया। महाजन ने दलील दी कि जहाँ दंगे सुबह शुरू हुए और देर रात तक जारी रहे, यह नहीं कहा जा सकता कि आरोपित व्यक्ति दोपहर में दंगा करने वाली भीड़ का हिस्सा थे न कि रात के दौरान पथराव करने वाली भीड़ का।

बता दें कि 22 वर्षीय दिलबर नेगी को दिल्ली की गोकुलपुरी में दंगाइयों की भीड़ ने उसके हाथ-पैर काटकर आग में जला दिया था। नेगी घटना से छह महीने पहले ही अपने पैतृक राज्य उत्तराखंड से नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, 24 फरवरी को शिव विहार तिराहे के पास एक दंगा हुआ था जिसमें आरोपित व्यक्तियों ने पथराव किया, तोड़फोड़ की और वहाँ कई दुकानों में आग लगा दी थी। दो दिन बाद एक मिठाई की दुकान से दिलबर नेगी का क्षत-विक्षत जला हुआ शव मिला था। बताया जाता है कि जब शव को लोगों ने देखा तब भी वह जल रहा था।

मामले की छानबीन और जाँच के बाद 4 जून 2020 को चार्जशीट दाखिल की गई। इस चार्जशीट
में 6व आरोपियों के नाम थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed