2024-05-02

किताब पढ़कर माता पिता को अम्मी अब्बू बुलाने लगा छात्र, पैरेंट्स की डीएम से शिकायत, CEO को सौंपी गई जांच

dm orderd enquiry on controvberisl school chapter

रैबार डेस्क:  देहरादून में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। सात साल का बच्चा अपने मम्मी पापा को अचानक अम्मी अब्बू कहकर बुलाने लगा। पता चला कि छात्र अपनी स्कूल की किताब को पढ़कर ऐसा कहना सीखा। बच्चे के माता पिता का आरोप है कि बच्चे में अंग्रेजी की किताब पड़कर असामान्य बदलाव आया है। जिस किताब में मात-पिता को मदर-फादर लिखा जाना चाहिए था, उसमें अम्मी-अब्बू लिखा है। बच्चे के पिता ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी सोनिका से की है। जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दी है। DM ordered enquiery after controvery on english chapter with ammi abbu

दरअसल देहरादून निवासी मनीष मित्तल ने शिकायत की है कि उनका बेटा सात साल का है और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता है। अंग्रेजी विषय की गुलमोहर-दो नाम की किताब के एक चैप्टर में मदर-फादर की जगह अम्मी-अब्बू लिखा गया है, जो कि घोर आपत्ति का विषय है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का प्रकाशन ओरिएंट ब्लैक स्वान हैदराबाद ने किया है। साथ ही आरोप लगाया कि अंग्रेजी की पुस्तक में इस तरह के शब्दों का प्रयोग कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है, क्योंकि उर्दू की पुस्तक में इस तरह के शब्द उपयुक्त हो सकते हैं, लेकिन अंग्रेजी की पुस्तक में ऐसे शब्दों का प्रयोग पूरी तरह अनुचित है।

मनीष मित्तल ने जिलाधिकारी से ऐसी पुस्तक पर रोक लगाने के साथ जांच की मांग भी उठाई। वहीं, जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को मुख्य शिक्षा अधिकारी को सौंप दिया है। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed