सज गया बाबा का दरबार, विग्रह डोली पहुंची अपने धाम, कल सुबह खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

रैबार डेस्क: हल्की बारिश के बीच भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली गुरुवार को आर्मी बैंड की मधुर ध्वनि और भोलेनाथ के जयकारों के साथ अपने धाम पहुंच गई है। शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
गुरुवार सुबह गौरीकुंड स्थित गौरामाई मंदिर में पूजा अर्चना के साथ भक्तों की मौजूदगी में बाबा केदार की पंचमुखी डोली ने केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। रास्ते में भक्तों और स्थानीय लोगों द्वारा बाबा केदार की डोली के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया गया। हालांकि दोपहर से केदारनाथ में मौसम खराब हो गया। हल्की बारिश हुई। डोली 3 बजे करीब बेस कैंप पहुंची जबकि इसके बाद साढ़े तीन बजे डोली ने केदारनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश किया। जहां बड़ी संख्या में भक्तों ने डोली का पुष्प वर्षा और बम बम भोले के जयघोषों से स्वागत किया।
सेना की 6 ग्रिनेडियर के जवानों द्वारा बैंडों की मधुर धुनों के बीच केदारनाथ में माहौल भक्तिमय बना रहा। मंदिर परिसर में बाबा के भक्त बैंड की धुनों पर नृत्य करते रहे। डोली के साथ ही केदारनाथ के मुख्य पुजारी बागेश लिंग और रावल भीमाशंकर लिंग भी धाम पहुंच गए हैं। डोली को भंडारगृह में रखा गया।

शुक्रवार सुबह 7 बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट देश-विदेश के भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। कपाटोउद्घाटन के लिए बाबा केदारनाथ के धाम को 108 कुंतल फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया है। मुख्य मंदिर,प्रवेश द्वार के अलावा इस बार शंकराचार्य समाधि स्थल को भी फूलों से सजाया गया है। सजावट के बाद केदारनाथ मंदिर आकर्षक औऱ सुंदर नजर आ रहा है।