बाणगंगा को पुनर्जीवित करने की मुहिम में जुटे त्रिवेंद्र, पंचलेश्वर घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

रैबार डेस्क: हरिद्वार सांसद व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों हरिद्वार की बाणगंगा को पुनर्जीवित करने के मिशन में जुटे हैं। सांसद त्रिवेंद्र ने गुरुवार को एक बार फिर पंचलेश्वर मंदिर घाट पर गंगा की सहायक नदी बाणगंगा के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान में न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, बल्कि स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
गुरुवार को सुबह सुबह त्रिवेंद्र अपने कार्यकर्ताओं के साथ पंचलेश्वर मंदिर घाट पहुंचे और बाणगंगा की साफ सफाई में जुट गए। अभियान के तहत बाणगंगा के तट पर कचरा हटाकर सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर सांसद त्रिवेंद्र ने कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियाँ हमारी आस्था और जीवन का आधार हैं, इन्हें स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान केवल सफाई का नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण सौंपने का संकल्प है
इस अभियान मेंबच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की।