2024-03-29

लैंसडौन में डॉप्लर रडार लगाने का रास्ता साफ, रक्षा मंत्रालय ने दी स्वीकृति

doppler radar gets MoD Nod

रैबार डेस्क:  आपदा के लिहाज से संवेदनशील उत्तराखंड (Disaster Prone Uttarakhand) में एक और डॉप्लर रडार (Doppler Radar) जल्द स्थापित होगा। पौड़ी जिले के लैंसडौन छावनी (Lansdowne) क्षेत्र में डॉप्लर रडार लगाने को रक्षा मंत्रालय न स्वीकृति दे दी है। राज्यसभा सासंद अनिल बलूनी ने इसकी जानकारी दी है। उत्तराखंड में एक डॉप्लर रडार पहले से ही नैनीताल के मुक्तेश्वर में स्थापित हो चुका है जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसी साल की शुरुआत में किया था।

साल 2013 की भीषण आपदा के बाद उत्तराखंड में मौसम की सटीक भविष्यवाणी के लिए डॉप्लर रडार की जरूरत महसूस की जा रही थी। लंबे इंतजार के बाद पहला डॉप्लर रडार मुक्तेश्वर में इसी साल की शुरुआत में स्थापित हुआ था। इसके अलावा टिहरी के सुरकंडा में भी डॉप्लर रडार स्थापित होना है।

पौड़ी के लैंसडौन में स्थापित होने वाले डॉप्लर रडार के लिए भूमि का चयन नहीं हो पा रहा था, इस वजह से इसमे काफी देरी हो चुकी है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने लैंसडैन छावनी क्षेत्र में रडार लगाने के लिए रक्षा मंत्रालय से गुजारिश की थी। जिसे मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई गई है।

अनिल बलूनी ने इसके लिए रक्षामंत्रालय का आभार व्यक्त किया है। बलूनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में उत्तराखंड के ऐशे अनेक सौगातें मिली हैं, जो डबल इंजन सरकार के संकल्प को दर्शाते हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी सांसद बलूनी औऱ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed