2024-05-06

अच्छी खबर: 24 घंटे में जितने संक्रमित, उससे दोगुने स्वस्थ, गुरुवार को 8006 लोगों ने जीती कोरोना से जंग

Corona downfall

रैबार डेस्क: कोरोना कर्फ्यू की सख्ती और वैक्सीनेशन ड्राइव का प्रदेश में सकारात्मक असर दिखने लगा है। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर (corona second wave uttarakhand) मंद पड़ती जा रही है। गुरुवार को प्रदेश में 3658 नए मामले सामने आए जबकि इससे दोगुने यानी 8006 लोगों ने कोरोना को मात दी।

बुधवार को प्रदेश में 4,492 लोग संक्रमित हुए थे। गुरुवार को यह आंकड़ा घटकर 3658 पर आ गया। राज्य में 68643 एक्टिव केस हो चुके हैं। गुरुवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 566 नए केस सामने आए हैं। जबकि बागेश्वर में 278, चमोली में 205, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 414, टिहरी में 315 और ऊधम सिंह नगर में 503 केस आये।

सबसे बड़ी राहत की बात ये रही कि मई के महीने पहली बार 24 घंटे में कुल संक्रमित मरीजों से दोगुने लोग स्वस्थ हुए। गुरुवार को 8006 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती। अब तक कुल 224535 लोग ठीक हो चुके हैं। इससे रिकवरी रेट बढ़कर 73.87% तक पहुंच गया है। हफ्तेभर पहले रिकवरी रेट 65% से नीचे गिर गया था।गुरुवार को विभिन्न अस्पतालों में 80 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed