2025-06-13

4 गुना कीमत पर खरीदी 14 करोड़ की जमीन,मामले की जांच पूरी, कई अफसरों पर गिर सकती है गाज

रैबार डेस्क:  हरिद्वार में नगर निगम जमीन घोटाले की जांच पूरी हो गई है। IAS रणवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में समिति ने जांच पूरी करते हुए अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। सूत्रों की मानें तो जांच में न सिर्फ जमीन खरीद की प्रक्रिया को दोषपूर्ण माना गया है, बल्कि इस प्रकरण में शामिल उच्च अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। माना जा रहा है कि घोटाले के जिम्मेदार अधिकारियों पर जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

बता दें कि हरिद्वार में 14 करोड़ कीमत की ज़मीन को नगर निगम ने बिना किसी जरूरत के 54 करोड़ रुपए में खरीदा था। जिस जमीन की खरीद पर सवाल उठे, वो कचरे के ढेर के पास की है। इस खरीद से सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व हानि होने की बात सामने आई थी मामला सामने आने के बाद पिछले दिनों वरिष्ठ आईएएस रणवीर चौहान को मामले की जांच सौंपी गई थी।

जांच अधिकारी ने मौका मुआयना करने के साथ संबंधित अधिकारियों और जमीन बेचने वाले किसानों से भी पूछताछ की थी। इसके अलावा जमीन को 143 (व्यवसायिक उपयोग) किए जाने और लैंड पूल कमिटी का गठन नहीं किए जाने जैसे बिंदुओं को भी गहनता से देखा गया। सूत्रों की मानें तो इस जमीन को खरीदने के लिए कृषि भूमि दर्शाया गया लेकिन नगर निगम ने कमर्शियल उपयोग के रूप में जमीन खरीदी, जिससे जमीन के दाम कई गुना बढ़ गए। जांच पूरा करने के बाद रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई है। इस मामले में हरिद्वार के पूर्व जिलाधिकारी, पूर्व नगर आयुक्त और तत्कालीन एसडीएम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हुए। जिसके चलते मामले में बडी कार्रवाई के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed